इलेक्टोरल बॉन्ड्स | राहुल गांधी: नरेंद्र मोदी इलेक्टोरल बॉन्ड्स के नाम पर दुनिया का सबसे बड़ा वसूली रैकेट चला रहे थे

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 62वां दिन महाराष्ट्र के आदिवासी बहुत जिला पालघर के मोखाडा से शुरू हुआ। यहां पर न्याय यात्रा के साथ हजारों लोग जुड़े। सभी बीजेपी के अन्याय से त्रस्त थे। सरकार द्वारा प्रस्तावित वधावन बंदरगाह पालघर ज़िले में ही स्थित है। इस बंदरगाह से स्थानीय पर्यावरण के लिए गंभीर ख़तरा होने के बावजूद भाजपा सराकार ने इसको आगे बढ़ाया है। इससे स्थानीय मछली पकड़ने वाले समुदायों और आदिवासियों की आजीविका को गंभीर नुक़सान होने की आशंका है। नतीजतन स्थानीय लोग इसके ख़िलाफ़ वर्षों से विरोध कर रहे हैं। लेकिन जैसा कि बीजेपी सरकार में होता है गरीबों की वो सुनते नहीं हैं। वैसे ही इनके विरोध को न मीडिया में जगह मिल रही है, न ही सरकार इनपर कुछ ध्यान दे रही है। यही कारण है कि हजारों-लाखों की संख्या में लोग न्याय की आस लगाए कांग्रेस नेता के साथ चल रहे थे।

रोड शो के बाद पालघर के वाडा ताल्लुका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनता को संबोधित किया। पिछले एक दशक से लोगों पर हो रहे अन्याय और मीडिया द्वारा जनता का ध्यान भटकाने की कोशिशों पर जमकर हमला बोला। युवाओं में इस अन्याय के खिलाफ खड़े होने के लिए अलख जगाया। उन्होंने कहा- ‘हिंदुस्तान में गरीब, किसानों, छोटे व्यापारियों, युवाओं, मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है। नरेंद्र मोदी जी ने हिंदुस्तान के 22 सबसे पड़े उद्योगपतियों का 16 हजार करोड़ रुपए का कर्जा माफ कर दिया है। लेकिन आपका एक रुपया का भी कर्जा माफ नहीं हुआ है। सरकार द्वारा आपको लूटने का काम चौबीस घंटे चल रहा है। देश में दलित, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक, ओबीसी, गरीब जनरल कास्ट के लोगों को मिलाकर करीब 88% की जनसंख्या होती है। तो क्या आपके हाथ में कुछ नहीं होना चाहिए? आप अपनी शक्ति पहचानो।’

इसके बाद राहुल गांधी ने कहा- ‘मीडिया में आपकी बात इसलिए नहीं आती क्योंकि आपका वहां कोई है ही नहीं। आप देश को देखते रहते हो, आप देखते हो कि हम 88% हैं लेकिन ऊंची जगह पर कहीं कोई हमारा है ही नहीं। वहां पर 5% का राज चल रहा है। ये लोग आपको कहीं आगे जाने ही नहीं देंगे। आप अपनी शक्ति पहचानिए। जिस दिन आपको ये बात समझ आ गई उस दिन आपको कोई नहीं रोक सकता।’

‘फसल बीमा योजना में 35 हजार करोड़ रुपया दिया जाता है। 16 कंपनियां हैं, इनको ही ये सारा पैसा मिलता है। इनके मालिकों में आपका एक भी नहीं। सीनियर मैनेजमेंट में आपका एक भी नहीं। आपकी फसल खराब होती है तो बीमा कंपनियां कह देती हैं कि आपका काम आप जानो, हम आपको एक पैसा नहीं देंगे। प्राइवेट अस्पताल आप 88% से चलता है। जमीन आपकी दी जाती है अस्पताल बनाने के लिए, लेकिन क्या आपने कभी पढ़ा की अदानी, अंबानी की जमीन ले ली गई? वो सभी की जमीन ले रहा है लेकिन उसकी जमीन कभी नहीं ली जाती।’

‘नरेंद्र मोदी जी ने पिछले दस सालों 88% के लिए क्या किया? आपसे 24 घंटा चोरी हो रही है। इसके बारे में आप कुछ करेंगे या नहीं करेंगे? हिंदुस्तान की 88% को कोई भागीदारी क्यों नहीं है? मेरा ये सवाल है। 88% के हाथ में ज्यूडिश्यरी, मीडिया, कॉर्पोरेट कुछ नहीं है। आपसे कहते हैं कि आधी रोटी खाओ, प्रभु के गुण गाओ, भूखे मर जाओ।’

‘सिस्टम को मैंने अंदर से देखा है। तभी बीजेपी वाले मुझसे नफरत करते हैं। मोदी जी की सरकार हजारों करोड़ रुपए मीडिया के एड में खर्च करती है, वो पैसा आदिवासी को तो नहीं मिलता। उन्हीं 3 प्रतिशत लोगों को मिलता है। NGO को करोड़ों रुपए मिलते हैं, लेकिन उनमें भी एक भी मालिक इस 88% में से आते हैं। फिर आखिर ये 88% हैं कहां? ये मजदूरी करते हैं, मनरेगा में होते हैं। आपके बेटे सेल्फी लेते हैं, रील देखते हैं और अदानी का बेटा पैसा गिनता है। आप प्रभु के गुण गाते हो, वो पैसा गिनते हैं। इसका एक ही इलाज है- जाति जनगणना और इकोनॉमिक सर्वे।’

आप रोजाना एक सवाल पूछो कि इस देश ने मुझे आज कितना पैसा दिया। कितनी पावर दी। आजादी की लड़ाई यही 88% लड़े थे। सबसे पहला सवाल- पैसा जा कहां रहा है? दूसरा सवाल- हमारे यहां कितना पैसा आ रहा है? हमारे गांव में कितना आ रहा है? युवाओं की शिक्षा में कितना आ रहा है?

आदिवासियों के लिए पांच चीजें INDIA सरकार करने जा रही है। हमारे मैनिफेस्टो में लिखा हुआ है-

  1. आपके जमीन के जो भी मामले हैं, पट्टा नहीं दिया जा रहा है उसको हम 6 महीने के अंदर पूरा कर देंगे। आपके जमीन पर Forest Rights Act के क्लेम को हम 6 महीने में पूरा कर देंगे।
  2. जल, जंगल और जमीन का जो भी अधिकार हमने दिया और उसको बीजेपी वाले छीनते हैं उसको हम एक बार फिर आपके हवाले कर देंगे।
  3. 6th Schedule का मतलब है जो स्थानीय सरकार होती है उसके हाथों में पावर होती है। जो गांव है. जो छोटे छोटे कस्बे होते हैं पावर उनके हाथ में होती है। पूरे देश में जहां भी 50% से ज्यादा की आबादी है वहां हम 6th Schedule लाएंगे।
  4. किसानों की तरह आपके जंगल की उपज के लिए हम MSP लाएंगे।
  5. हिंदुस्तान के सब गरीब परिवार की लिस्ट बनाई जाएगी, उन परिवारों में एक महिला को साल का 1 लाख रुपया बैंक अकाउंट में दिया जाएगा।

इस संबोधन के बाद यात्रा ठाणे के लिए निकल पड़ी। ठाने में हजारों लोगों की भीड़ यात्रा के साथ जुड़ी। युवाओं की जत्था यात्रा के साथ साथ चल पड़ा। आनंद दिघे चौक पहुंचकर रोड शो खत्म हुआ और कांग्रेस नेता ने उपस्थित जनता को संबोधित किया।

उन्होंने कहा- ‘कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट कहती है कि ये नरेंद्र मोदी ने जो इलेक्टोरल बॉन्ड शुरू किए इसके आंकड़ें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को पब्लिक कर देना चाहिए। इलेक्टोरल बॉन्ड में हिंदुस्तान के बड़े बड़े कॉर्पोरेट हाउस ने हजारों करोड़ रूपए, नरेंद्र मोदी और बीजेपी को दिए। जो भी कॉन्ट्रैक्ट हिंदुस्तान की सरकार जिस भी कंपनी को देती है उसका इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से रिश्वत बीजेपी को देती है। कंपनी पर दबाव डालकर, ईडी, सीबीआई, इंकम टैक्स का दबाव डालकर उनसे हजारों करोड़ रुपए उगाहे जाते हैं। बीजेपी ने हिंदुस्तान के हजारों करोड़ लोगों से लिया।’

साथ ही राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार द्वारा जनता पर किए जा रहे अन्याय पर भी हमला बोला। ये सरकार सिर्फ अन्याय ही कर रही है। आर्थिक अन्याय, सामाजिक अन्याय, किसानों के खिलाफ अन्याय, बेरोजगार युवकों के खिलाफ अन्याय। इसका सिर्फ एक ही उपाय है जाति जनगणना और इकोनॉमिक सर्वे।

युवाओं में अन्याय के खिलाफ न्याय के इस युद्ध में हिस्सा लेने का आह्वान करके यात्रा रात्रि विश्राम के लिए कैंप की तरफ निकल पड़ी। आज का रात्रि शिविर ठाणे ज़िले में लगाया जाएगा। देशभर में 6,600 किलोमीटर की यात्रा के बाद कल भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुंबई पहुंचेगी।

“देश का कोई भी व्यक्ति, जो अपने ऊपर अन्याय महसूस कर रहा है, जिसके ऊपर किसी भी तरह का अन्याय हो रहा है, वो न्याय योद्धा बन सकता है। अगर आप भी न्याय योद्धा बनना चाहते हैं तो 9891802024 पर मिस्ड कॉल करें।”

शेयर करें

Comments (11)

  1. sex

    It iѕ perfect time tо make some plans for the longer term
    ɑnd it is time to be happy. I hаve read this post and if I could I wɑnt
    to counsel you few interesting things or suggestions.
    Maybe you could wrіte subsequеnt articles reⅼating to this articlе.
    Ι wish to rad еven more things anout it! https://www.misdarululumkotabaru.sch.id/

  2. Krystal

    Thanks for finally talking about > Electoral Bonds | Rahul Gandhi: Narendra Modi Ran The World’s Largest Extortion Racket In The
    Name Of Electoral Bonds – Nyay News Visa Application

  3. fuck

    Afteг looking іnto a number of the blog ρosts οn your ѕite, I truly appreciate your tecһnique of blogging.
    I added iit to my bookmark webpage list and will be checking back soon. Please cһeck out my ԝebsite аѕ welⅼ and let me know your opinion. https://sims.nisd.ac.lk/jamuslot.html

  4. Katrice

    Thanks for finally writing about > Electoral Bonds | Rahul Gandhi:
    Narendra Modi Ran The World’s Largest Extortion Racket In The Name Of Electoral
    Bonds – Nyay News ULTRA K9 PRO

  5. xxx

    Ꮋi ѡⲟuld you mid shaгing which Ьⅼog platform you’re using?
    I’m gojng to startt my own blog in the near future but I’m having a dіfficult time
    choosing between BlogEngine/Wordpress/B2evolution and Drupаl.
    The rеason I ask is becausе your dersign seems differеnt
    then most blogs and I’mloߋking for something unique.
    P.S Sorry for getting off-topic but I hɑd to aѕk! https://tempototoofficial.com/

एक टिप्पणी छोड़ें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *